हम देखेंगे, हम देखेंगे
निश्चित है की हम भी देखेंगे
हम देखेंगे, हम देखेंगे
भारत एक हिन्दू राष्ट्र बना, हम देखेंगे
सब टूकड़ोंको फिर उसमे जुड़ा, हम देखेंगे
हम देखेंगे, हम देखेंगे
आतंकके सारे पर्वत जब
रुईकी तरह उड़ जायेंगे
सब भूले भटके मुसाफिर तब
फिर लौटके घरको आएंगे
और घरके विभीषण सारे जब
मिट्टीमे मिलाये जायेंगे
हम देखेंगे, हम देखेंगे
बस इश्वर नाम सुनाई दे
कोई राम कहो, जपो शंकर कोई
माँ के दरबार में हाजर कोई
हम सबमे ब्रम्ह बसा है हुआ
हिन्दू हूँ मैं और तुम भी हो
देवोंने धर्म सनातन दिया
हिन्दू हूँ मैं और तुम भी हो
हम देखेंगे, हम देखेंगे
Comments
Post a Comment