Skip to main content

छिपकली गुरु

दीवारों पे सरपट भागती घूमती हो 
डराती हो उनको जो सब को डराएं 
कैसा हुनर है हमें भी सिखाओ 
छिपकली हमारी गुरु बन जाओ 

बचपनसे अम्माकी चीखोंको सुनकर
वो पापाका हाथोंमें झाड़ू उठाना 
दीवारों, कोनों, किवाड़ों के पीछे 
तुम्हें ढूंढकर, उसे जमके चलाना
कई बार यूँ पूंछ को छोड़कर तुम
जाती कहाँ हो यह तो बताओ ...
...छिपकली हमारी गुरु बन ही जाओ 

राजे-नवाबों ने क्या डाले ही होंगे 
वो घेरे तुम्हें फांसने को लगाते 
इस और में, उस और भाई और 
पापा ही अक्सर आगे से आते 
असंभव घडीमें भी कोशिश की हिम्मत 
लाती कहाँ से हो ये बतलाओ ...
...छिपकली हमारी गुरु बन ही जाओ 

Comments

  1. Very unique concept 👍👍👍

    ReplyDelete
  2. Chhipkali pe poem pahli Baar dhekhi hai sumthing defrent.....

    ReplyDelete
  3. छिपकली से तो मैं भी डरता हूँ । मगर आपकी इस पोस्ट पर कहना पढेगा। वाह क्या बात है

    ReplyDelete
  4. Dard tab nahi hota jab dost ku6 karta hay.
    Dard tab hota hay jab dost bahot achha karta hay.
    Lage raho a6a karte raho. Or ham jese jo lokdown me sirf makhi marte hay. Use ku6 sikhate raho.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Bas doston ke dard ka hi asar hai agar kuchh achcha likh liya ho to...

      Delete
    2. दोस्त कभी दर्द नहीं देते।

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कभी ना थे.....

हालात इतने बदतर कभी ना थे  दिलों पे पत्थर कभी ना थे  माना की आप दोस्त नहीं हमारे दुश्मन भी मगर कभी ना थे  लाख छुपाएं वोह हाले दिल हमसे  अनजान मन से हम कभी ना थे ग़म का ही रिश्ता बचा था आखिर  ख़ुशी के यार हम कभी ना थे  कौन हौले से छू गया मन को  नाज़ुक अंदाज़ उनके कभी ना थे चीर ही देते हैं दिल बेरहमीसे  बेवजह मेहरबान वोह कभी ना थे  नज़रों की बातों पे भरोसा करते हैं  शब्दों के जानकार तो कभी ना थे  बिन कहे अफसानों को समझ लेते हैं  लफ़्ज़ों के मोहताज कभी ना थे  सामने तो अक्सर आते नहीं गायब सरकार मगर कभी ना थे याद ना करें शायद वोह हमें  भुलने के हक़दार मगर कभी ना थे 

हो सकता है

प्यार करलो जी भरके आज ही,  कल बदल जाएँ हम-तुम हो सकता है ज़िन्दगी पकड़लो दोनों हाथोंसे,  वक़्त इस पल में ठहर जाये हो सकता है जो बीत चूका वो ख़यालों में अब भी ज़िंदा है  पहली मुलाक़ात और सफ़ेद जोड़ेमें सजी तुम  बंद होते ही आँखें देख लेता हूँ, पलंग पर बैठे  और गुलाब की खुशबु से महकती हुई तुम यादों से मेरी तुम चली जाओ कभी ना होगा  मैं खुद ही को भूल जाऊँ हो सकता है  दो थे हुए एक, जिंदगीके सफरमें हम  तस्वीरोंको नए रंग मिले जब तुमसे मिले हम  फुलवारीमें खिले नए फूल, तुम्हारी मुस्कान लिये मकान घर बन गए, जब तुमसे मिले हम  बैठ फुर्सतमें टटोलें पुराने किस्से, और हम उन्हींमें लौट जाएँ हो सकता है   बरसों की कश्मकशने बदल दिया है चेहरे को रंग रूप भी जिंदगीके साथ घट-बढ़ गए हैं  जो लहराते थे खुल के हवाओं में, घटाओं से  तुम्हारी साडीके नीचे जुड़े में बंध गए हैं  सुबह सुबह उन भीने केशों को तुम खोलो  और सावन आ जाये हो सकता है मैं और भी बदलूंगा आने वाले वक़्त में तुम भी शायद ऐसी नहीं रहोगी जिम्मेदारियां घेरेंगी और भी हमको बच्चोंकी फरम...

सफ़र...

हर सफ़र जो शुरू होता है, कभी ख़त्म भी होना है  हर हँसते चेहरे को इक बार, गमें इश्क में रोना है  मिलकर के बिछड़ना, फिर बिछड़कर है मिलना;  ये प्यार की मुलाकातें, हैं इक सुहाना सपना  हर रात के सपने को, सुबह होते ही खोना है;  हर हँसते चेहरे को इक बार, गमें इश्क में रोना है  है याद उसकी आती जिसे चाहते भुलाना;  दिलके इस दर्द को है मुश्किल बड़ा छुपाना  ऐ दिल तू है क्या, एक बेजान खिलौना है;  हर हँसते चेहरे को इक बार, गमें इश्क में रोना है  परवाने हैं हम किस्मत, हस्ती का फना होना;  पाने को जिसे जीना, पाकर है उसको मरना  हर शाम इसी शमा में जलकर धुआं होना है,  हर हँसते चेहरे को इक बार, गमें इश्क में रोना है  चंद लम्हों की ज़िन्दगी है मोहब्बत के लिए कम  किसको करें शिकवा, शिकायत किससे करें हम  हिज्रकी लम्बी रातों में यादोंके तकिये लिए सोना है हर हँसते चेहरे को इक बार, ग़में इश्क़ में रोना है  बेख़यालीमे अपनी जगह नाम उनका लिक्खे जाना  दीवाने हो गए फिर आया समझ, क्या होता है दीवाना  जूनून-ऐ-इश्क़से तरबतर दिलका हर ए...