चाँद सितारे भी तोड़ लाएंगे, मिलो तो सही
नज़ारे कई और दिखलायेंगे, मिलो तो सही
ना समझना की यार एक मौसम भर के हैं
ज़िन्दगी भर साथ निभाएंगे, मिलो तो सही
कुछ अनकही बातों ने असर गहरा किया
नज़र मिली तो नज़रने असर गहरा किया
जबसे देखा हर नशे से तौबा करली लेकिन
सुरूर मोहब्बत का बताएँगे, मिलो तो सही
कई रोज़ बाद तेरे शहर आना हुआ है
मुद्दतसे थी चाहत अब जाकर बहाना हुआ है
जिन बालों का साया करते थे अक्सर
चोटी उनमे बनाएंगे, मिलो तो सही
Comments
Post a Comment