Skip to main content

रहता है

हर शाम किसी ग़ज़ल के असर में रेहता है 
कहीं भी हो दिल उसके पास घर में रेहता है

बड़ा आदमी बन चला है वो अब तो 
आये दिन नयी खबरमें रहता है 

दोस्तों के वहां आनाजाना भी बंद हो गया 
वो कस्बों का बाशिंदा अब शहरमें रहता है 

मेरे नामवाला, मेरा ही हमशक्ल, 
एक अजनबी बोहत वक़्तसे मेरे घरमें रहता है 

कई रोज़से ख्वाबमें मिले नहीं उनसे 
दिल शायद औरके असरमें रहता है 

कुछ बहाने, कई झूँठ और फ़सानोंकी है दौलत 
दिलका झुकाव कभी अगर, कभी मगरमें रहता है 

इक पल के ही लिए सामने आया था मगर 
हर पल अब वो चेहरा नज़रमें रहता है 

मंज़िलों से रूठा हुआ एक मुसाफिर 
थक गया लेकिन सफरमें रहता है 

रेतकी तरह उँगलियोंसे फिसल गया मगर 
बीता वक़्त अब भी दीवारों दरमें रहता है 

कुछ देर और खेल लूं बच्चोंके साथ 
दिल आजकल किसी डर में रहता है 

झपकते ही पलकें बीत गया था जो 
बचपन सेहमासा किसी दफ्तरमें रहता है 

एक अदू से बोहत पहले बच निकला था मैं 
साया बनके मेरे साथ हर डगरमें रहता है 

Comments

Popular posts from this blog

एक पूरानी कविता

है चाह बस इतनी की हर सर ऊँचा रहे,  आग सिर्फ दिए में हो, महफूज़ हर कूँचा रहे; रहे हिफाज़त से हर ज़िन्दगी, घर की माँ-बेटी-बहु; रोटी और ज्यादा सस्ती हो और महँगा हो इन्सान का लहू. ज़ात पूछे बिना खाना खिलाया जाए धर्म जाने बिना साथ बैठाया जाए रंग और जन्म का फर्क हटा दें लायक को ही नायक बनाया जाए ज़िन्दगी बेशकीमती सिर्फ किताबों में न रहे ज़ालिम आकाओंकी पनाहों में न रहे मजलूम, मजबूर न हो खूँ पीनेको  सितमगरका सुकूनो इज़्ज़त से मैं भी रहूं रोटी और ज्यादा सस्ती हो और हो सके उतना महँगा हो इन्सान का लहू It was 2001 and I was in my final year of B.Sc. I had always been inclined towards theatres and plays & there was an opportunity to perform in our college. I don't really remember whether it was a youth-festival or some other program but I do remember that I had written this play. The play was about a mental asylum that portrayed the civil society and it's complexity. Play had various characters like politicians, police, municipal workers, doctor, teacher and other members of a...

Koshish...

कोशीश कर के देखिये चाहे जो हो हाल अच्छा - बुरा समय हो फिर भी, मत हो जी बेहाल बून्द बून्द सागर है भरता, कह गए तुलसीदास उद्यम हिम्मत परिश्रम से मिटते, जग के सब जंजाल रास्ते में कां...

खुशबुने कहा

हवामें उड़ती हुई एक खुशबु  कुछ कह गयी मुझे, अफसाना सुनाया न कोई, न बात की कोई, फिरभी छेड़कर दिलके तार संगीत सुनाया कोई भर गई है साँसोंमें या रूहमें समां गयी वो  ज़मीं पर हो आसमां वैसे छा गयी वो थी न कोई ज़रूरत  न अरमां उसका  पर यूँ लगा की बना है सारा जहाँ उसका हर शय में वो नज़र आती है हर साँसमें वो गाती है, की आओ मेरे प्रिय और  ले जाओ अपने संग दूर सबसे दूर जहां  हो जहाँ का अंत रहें वहां सिर्फ मैं और तुम  सारे रिश्ते, सारी तमन्नाएँ  हो जाएँ जहां गुम तुम बनो धड़कन मेरी  मैं सांस हूँ तुम्हारी सुनने की उसकी बातें  चाह रह गयी मुझे  हवामें उड़ती हुई खुशबु  यही कह गयी मुझे