Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

पिला दे मुझको

ज़ाम भर लबोंसे तेरे, आंखोंसे पिला दे मुझको  लड़खड़ा रहा हूँ थाम, हाथोंसे, पिला दे मुझको सुरूर हुआ की मत्ला ख़ुदबख़ुद हो गया  ग़ज़ल लिख दूँ ग़र इक बार पिला दे मुझको इश्क़, मोहब्बत, प्यार, आशिक़ी, तेरे लिए, बस, तेरे लिए  साक़ी मेरे यार, पिला दे मुझको

નવ વર્ષ નિમિત્તે

વિસરાઈ ગયેલી યાદોનો ફરી સાથ થયી જાય  જુના મિત્રોનો એક વાર સંગાથ થયી જાય  નવા વર્ષે બધું નવું હોય એવી ચાહત નથી  મનથી માણીશું જો કોઈ જૂની વાત થયી જાય 

रहता है

हर शाम किसी ग़ज़ल के असर में रेहता है  कहीं भी हो दिल उसके पास घर में रेहता है बड़ा आदमी बन चला है वो अब तो  आये दिन नयी खबरमें रहता है  दोस्तों के वहां आनाजाना भी बंद हो गया  वो कस्बों का बाशिंदा अब शहरमें रहता है  मेरे नामवाला, मेरा ही हमशक्ल,  एक अजनबी बोहत वक़्तसे मेरे घरमें रहता है  कई रोज़से ख्वाबमें मिले नहीं उनसे  दिल शायद औरके असरमें रहता है  कुछ बहाने, कई झूँठ और फ़सानोंकी है दौलत  दिलका झुकाव कभी अगर, कभी मगरमें रहता है  इक पल के ही लिए सामने आया था मगर  हर पल अब वो चेहरा नज़रमें रहता है  मंज़िलों से रूठा हुआ एक मुसाफिर  थक गया लेकिन सफरमें रहता है  रेतकी तरह उँगलियोंसे फिसल गया मगर  बीता वक़्त अब भी दीवारों दरमें रहता है  कुछ देर और खेल लूं बच्चोंके साथ  दिल आजकल किसी डर में रहता है  झपकते ही पलकें बीत गया था जो  बचपन सेहमासा किसी दफ्तरमें रहता है  एक अदू से बोहत पहले बच निकला था मैं  साया बनके मेरे साथ हर डगरमें रहता है