Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2023

गर है मोहब्बत तुझे तो यूँ जताया कर

गर है मोहब्बत तुझे तो यूँ जताया कर  नाराज़ भी हो तो जाके लिपट जाया कर यूँ तन्हाईमें अब नींद अच्छी नहीं आती  ख्वाबोंमें आकर मेरे रोज़ जगाया कर  तेरे हर मिज़ाज़ पर हक़ बनाना चाहता हूँ अपना रंजो-ग़म बस मुझे सुनाया कर  लापरवाह, बदगुमान, क्रोधी, ज़िद्दी वगैरा  अपने दीवानेके सब ऐब भूल जाया कर  हर लम्स तेरी चाहतकी गवाही है मुझको  शबो-रोज़ मुझे ये याद दिलाया कर